औरंगाबाद, जून 30 -- औरंगाबाद, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। औरंगाबाद जिले में खाद की किल्लत को देखते हुए आवंटन उपलब्ध कराने की मांग की गई है। औरंगाबाद डिस्ट्रिक्ट सेंट्रल कोऑपरेटिव बैंक के अध्यक्ष संतोष कुमार सिंह ने सहकारिता विभाग के मंत्री को पत्र लिखा है। उन्होंने बताया है कि जिले में धान की रोपनी शुरू हो गई है। तीन महीने से डीएपी खाद का आवंटन नहीं हुआ है। इसके कारण खाद की उपलब्धता कम हो गई है। जिला में यूरिया खाद का आवंटन कम मिला है। एक बार दो सौ से तीन सौ बोरी खाद उपलब्ध कराई गई है जो काफी कम है। डीएपी और यूरिया खाद के साथ कंपनी के द्वारा जबरदस्ती पैक्सों को नैनो दिया जा रहा है जिसे किसान नहीं ले रहे हैं। इसके कारण पैक्सों को लाखों रुपए का नुकसान हो चुका है। पैक्सों के खाद का लाइसेंस प्राप्त करने की प्रक्रिया बहुत जटिल है। कृषि विभाग के द्व...