औरंगाबाद, फरवरी 2 -- औरंगाबाद जिले में सोमवार को बसंत पंचमी पर मां सरस्वती की पूजा अर्चना की जाएगी। इससे पहले रविवार को विभिन्न जगहों पर तैयारी को अंतिम रूप दिया जाता रहा। मूर्ति की खरीदारी के लिए दुकान पर छात्रों की भीड़ रही। औरंगाबाद शहर में ही नगर थाना से आगे मूर्ति की खरीदारी लोग करते रहे। 15 सौ रुपए से लेकर ढाई हजार रुपए तक की मूर्तियां यहां उपलब्धि थीं। मां सरस्वती की मूर्तियों की खरीदारी को लेकर युवाओं में उत्साह रहा। बताया गया कि सिर्फ एक जगह से ही चार सौ से ज्यादा मूर्तियों की बिक्री होती है। इसके अलावा कुछ अन्य जगहों से भी मां सरस्वती की मूर्ति की खरीदारी की जाती है। जिले के विभिन्न भागों में लोग नजदीक की जगह से मूर्ति खरीद कर लाते हैं। डेहरी आदि जगहों से भी मूर्तियों की खरीदारी कर लोग आयोजन में जुटे हुए थे। इधर अनुग्रह इंटर कॉल...