औरंगाबाद, मई 21 -- औरंगाबाद, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। औरंगाबाद जिले का नाम बदल कर सूर्य नगरी देव के नाम पर करने की मांग की गई है। रोहतास, कैमूर, भोजपुर, वैशाली एवं नालंदा के तर्ज पर औरंगाबाद जिले का नाम देव करने की मांग उठाते हुए उचित कार्रवाई का आग्रह राज्य सरकार से किया गया है। बुधवार को जनेश्वर विकास केंद्र के द्वारा अधिवक्ता संघ भवन में प्रेस वार्ता का आयोजन कर इसकी जानकारी साझा की गई। सचिव सिद्धेश्वर विद्यार्थी ने बताया कि कुछ दिन पहले गया का नाम गयाजी कर दिया गया जो पूरे मगध के लिए हर्ष की बात है। पर्वत श्रृंखला के नाम पर जिले का नाम कैमूर रखा गया है जबकि जिला मुख्यालय भभुआ है। राजा भोज के नाम पर जिले का नाम भोजपुर जिला है जो इतिहास से जुड़ा हुआ है जबकि हेड क्वार्टर आरा है। वैशाली और नालंदा का नाम भी ऐतिहासिक जगह के नाम पर रखा गया है ...