मेरठ, नवम्बर 28 -- भावनपुर क्षेत्र अंतर्गत गांव औरंगाबाद में आवारा कुत्तों का आतंक बढ़ता जा रहा है। दो दिनों में तीन मासूमों को आवारा कुत्तों ने काटकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। लोगों में इसे लेकर आक्रोश है। बुधवार दोपहर लगभग तीन बजे घर के बाहर खेल रही चार साल की सादिया और तीन साल की नाजिया ईदगाह के पास पहुंच गए। वहां मौजूद एक दर्जन से ज्यादा आवारा कुत्तों के झुंड ने दोनों बच्चियों पर हमला कर दिया। कुत्तों ने बच्चियों के चेहरे, सिर और हाथ पर गंभीर रूप से काट लिया। बच्चियों की चीख सुनकर आसपास के लोग दौड़े और लाठी-डंडों से कुत्तों को खदेड़कर दोनों को बमुश्किल बचाया। परिजनों ने तत्काल बच्चियों को जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां उपचार के बाद उन्हें घर भेज दिया। गुरुवार सुबह तीन वर्षीय अलीशान पुत्र फैजान भी आवारा कुत्तों का शिकार बन गया। वह पास की...