मोतिहारी, जनवरी 27 -- पहाड़पुर,निज संवाददाता। एलसीसी क्रिकेट टूर्नामेंट का पहला सेमीफाइनल मैच गोपालगंज बनाम औरंगाबाद के बीच खेला गया। जिसमें गोपालगंज 36 रनों से औरंगाबाद को पराजित कर फाइनल में अपना जगह बना लिया। उत्तरी नोनेया पंचायत के प्लस टू उच्च विद्यालय के खेल मैदान में लक्की क्रिकेट क्लब नोनेया के तत्वावधान में आयोजित जिला स्तरीय टी 20 क्रिकेट टूर्नामेंट के पहला सेमीफाइनल मैच में गोपालगंज ने टॉस जीतकर बैटिंग करते हुए निर्धारित ओवर में सात विकेट गंवाकर 149 रनों का स्कोर खड़ा किया। इसके जवाब में औरंगाबाद की टीम 109 रनों पर ही ऑल आउट हो गई। लक्ष्य का पीछा करने उतरी बगहा की टीम 128 रन पर ही पूरी टीम सिमट गयी। उक्त विद्यालय के प्रधानाध्यापक जयप्रकाश प्रसाद द्वारा मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार इम्तियाज अली को दिया गया। इस अवसर पर टूर्नामेंट कमिटी...