औरंगाबाद, जून 9 -- औरंगाबाद जिला मुख्यालय के नगर परिषद क्षेत्र के सभी मुहल्लों का पानी वर्तमान में अदरी नदी में ही गिराया जाता है। जिला मुख्यालय में विभिन्न नाले अदरी नदी में जाकर गिरते हैं। कई जगहों पर अदरी नदी नाला का रूप भी ले चुकी है। इसमें गंदगी का भी अंबार लगा रहता है। विभिन्न मौके पर लोगों ने इसको लेकर सवाल भी उठाया लेकिन कोई खास बदलाव नहीं हो पाया है। पूर्व में तो कचरा भी इसमें ही डंप हो रहा था। शिकायत होने पर इस पर रोक लगी लेकिन नाली का पानी बिना किसी ट्रीटमेंट के ही नदी में गिराया जा रहा है।7 कुछ साल पहले वाटर ट्रीटमेंट प्लांट लगाने को लेकर एक पहल हुई थी। जमीन चिन्हित की गई और योजना भी स्वीकृत होने की बात कही गई लेकिन यह मामला आगे नहीं बढ़ सका। वर्तमान में सभी 33 वार्डो का पानी छोटे नाली से होकर अदरी नदी में ही गिरता है। जसोईया ...