औरंगाबाद, अगस्त 1 -- औरंगाबाद नगर परिषद के विकास के लिए संबंधित जनप्रतिनिधि ठोस कदम उठाए। नगर विकास विभाग के द्वारा औरंगाबाद नगर परिषद को उत्क्रमित करने के लिए एक प्रस्ताव मांगा गया था जिस पर कुछ काम भी हुआ था लेकिन इसे ठंडे बस्ते में डाल दिया गया। उक्त बातें शुक्रवार को औरंगाबाद जिला मुख्यालय में फुटपाथ फेरी विक्रेता संघ के तत्वावधान में आयोजित प्रेस वार्ता में संयोजक अनिल कुमार सिंह ने कही। उन्होंने कहा कि नगर निगम में उत्क्रमित होने से यहां का विकास होगा और बजट और सुविधाएं बढ़ेंगी। उन्होंने कहा कि नगर परिषद के द्वारा मछली मार्केट का निर्माण कराया गया लेकिन इसके बावजूद इसका आवंटन नहीं हुआ है। अदरी नदी से थोड़ी दूरी पर सड़क पर ही दुकानें सज रही हैं जिससे गंदगी हो रही है। मछली मार्केट का आवंटन अनुशंसा नहीं बल्कि योग्यता के आधार पर हो। मछल...