औरंगाबाद, अगस्त 28 -- औरंगाबाद शहर के पीएचईडी कॉलोनी में शिव क्लब के द्वारा इस साल भी दुर्गा पूजा का आयोजन किया जाएगा। वर्ष 1989 में यहां दुर्गा पूजा की शुरुआत हुई थी और उसके बाद से नियमित रूप से पूजा हो रही है। भव्यता में साथ होने वाले आयोजन में भाग लेने के लिए लोगों की भीड़ रहती है। श्री कृष्ण नगर मुहल्ला की बड़ी आबादी यहां दुर्गा पूजा में शामिल होती है। कमेटी के अध्यक्ष सुनील पांडेय, सचिव पंकज कुमार, कोषाध्यक्ष निर्मल सिन्हा, वीरेंद्र शर्मा, अरविंद कुमार, राजू लाल, राकेश कुमार देवता, मनीष कुमार, विनय पांडे, नवीन पांडे सहित अन्य लोग इसकी तैयारी में जुटे हुए हैं। कमेटी के सदस्यों ने बताया कि यहां बाहर से मूर्ति लाकर स्थापना नहीं होती है। मंदिर में देवी-देवताओं की मूर्तियां स्थापित हैं और उसी की पूजा अर्चना होती है। दुर्गा पूजा यहां भव्य ...