औरंगाबाद, जनवरी 20 -- औरंगाबाद जिले के नगर निकायों में विभिन्न योजनाओं की प्रगति की समीक्षा को लेकर मंगलवार को औरंगाबाद कलेक्ट्रेट की सभा कक्ष में वृहद बैठक आयोजित की गई। औरंगाबाद की डीएम अभिलाषा शर्मा ने जिले के सभी नगर निकायों और बुडको द्वारा क्रियान्वित योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की। इसमें विशेष रूप से समग्र विकास योजना, नल जल योजना, हर घर पक्की नाली गली योजना, जन संवाद, मोहल्ला संवाद की स्थिति, स्ट्रीट लाइट की व्यवस्था, ठोस अपशिष्ट प्रबंधन, स्वच्छता, जल निकासी व्यवस्था और शहर के सौंदर्यीकरण को लेकर भी समीक्षा की गई। औरंगाबाद के गांधी मैदान परिसर सहित सार्वजनिक स्थलों पर रखे गए कूड़ा कचरा को तत्काल हटाने और नियमित सफाई कराने का निर्देश दिया गया। उन्होंने कहा कि नगर क्षेत्र में नालियों की नियमित सफाई होनी चाहिए। जल जमाव की रोकथाम और स...