औरंगाबाद, अक्टूबर 3 -- औरंगाबाद शहर में गांधी मैदान में विजयादशमी के मौके पर रावण के पुतले का दहन किया गया। गांधी मैदान में इसको लेकर भारी भीड़ उमड़ी। गुरुवार की देर शाम लगभग 50 फीट उंचे पुतले का दहन किया गया। इस दौरान प्रशासन के सभी अधिकारी मौजूद रहे। औरंगाबाद के एसपी अम्बरीष राहुल, डीडीसी अनन्या सिंह, एसडीओ संतन कुमार सिंह, एसडीपीओ संजय कुमार पांडे, डीएसपी, नगर थानाध्यक्ष उपेंद्र कुमार सिंह के अलावा कमेटी के पंकज कुमार वर्मा, शिव गुप्ता, संजय कुमार, संजय गुप्ता, मनोज कुमार, अजीत चंद्रा, सत्येंद्र कुमार, राजू कुमार, भोला कुमार, चंदन सिंह, मनीष कुमार, सुशील कुमार रिंकू सहित कई लोग उपस्थित रहे। रावण को तीर मार कर दहन कार्यक्रम की शुरुआत हुई और धू धूकर रावण का पुतला जलने लगा। इस दौरान जम कर आतिशबाजी हुई। बारिश होने के बावजूद कार्यक्रम पर इस...