औरंगाबाद, नवम्बर 24 -- औरंगाबाद के उत्पाद अधीक्षक अनिल कुमार आजाद के चार ठिकानों पर पटना निगरानी टीम ने रविवार को छापेमारी की। औरंगाबाद में नेशनल हाईवे पर के.के. सिंह अस्पताल के बगल में उत्पाद अधीक्षक के किराए के आवास पर छापेमारी की गई। इसके अलावा जम्होर थाना में पड़रावां के समीप स्थित उत्पाद अधीक्षक कार्यालय में भी छापा मारा गया। इस टीम का नेतृत्व डीआईजी सुधीर कुमार ने किया। करीब पांच घंटे तक यहां छापेमारी चलती रही। इस दौरान किसी को भी अंदर जाने की इजाजत नहीं दी गई थी। बताया गया कि अनिल कुमार आजाद के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति रखने को लेकर प्राथमिकी दर्ज हुई थी। इसके आधार पर औरंगाबाद, जहानाबाद और पटना में उनके आवास पर छापेमारी की गई है। उन पर आरोप है कि विभिन्न पदों पर रहते हुए उन्होंने अवैध रूप से संपत्ति अर्जित की। करीब एक करोड़ 58 लाख 4...