औरंगाबाद, जून 14 -- औरंगाबाद सदर प्रखंड के बैजनाथ बिगहा निवासी सुबोध कुमार सुमन के पुत्र आयुष कुमार ने नीट की परीक्षा में सफलता हासिल की है। आयुष को 1969 रैंक प्राप्त हुआ है जिसको लेकर घर में खुशी का माहौल है। आयुष को फिजिक्स में 99 परसेंटाइल वहीं केमिस्ट्री और बायोलॉजी में 98-98 परसेंटाइल अंक मिले हैं। कुल 99 परसेंटाइल अंक उसे प्राप्त हुए हैं। बताया गया कि आयुष ने 720 अंकों में से 572 अंक प्राप्त कर ओबीसी कोटे में 1969 रैंक हासिल किया है। इसको लेकर लोगों ने बधाई दी है। राजद नेता रमेश यादव सहित अन्य लोगों ने आयुष को शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि आयुष कुमार मेहनती छात्र रहा है और उसने कड़ी मेहनत कर नीट की परीक्षा में सफलता हासिल की है। रौनक ने आईआईटी परीक्षा पास की मदनपुर, एक संवाददाता। मदनपुर प्रखंड के दशवतखाप निवासी रौनक सिंह ने पहली बा...