मुजफ्फरपुर, मई 4 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। नये पुर्जे को स्क्रैप बताकर बिना टेंडर के औरंगाबाद की लोहा ट्रेडिंग कंपनी से कम दर पर बेचा गया। इसके बदले कंपनी ने 2.10 लाख रुपये में सौदा तय किया, जिसमें एक लाख रुपये एडवांस डेयरी-ऑन-सोन के सीनियर सेक्शन इंजीनियर राज कुमार को दिए गए। इसके तार सोनपुर मंडल के नारायणपुर अनंत स्टेशन से जुड़े तो सीबीआई ने छापेमारी की। सीबीआई की टीम नारायणपुर अनंत स्टेशन के कैरेज एंड वैगन विभाग के तीन साल के रिकॉड ले गयी। इसमें तीन साल के अंदर सप्लाई हुए पुर्जे की विवरणी है। इस दौरान तत्कालीन सीनियर सेक्शन इंजीनियर के पद पर अजय सहनी नारायणपुर अनंत में कार्यरत थे। सीबीआई की प्रारंभिक जांच में ट्रेन में लगने वाले पुर्जे की सप्लाई में गड़बड़ी मिली है। रिकॉर्ड बुक में भी आधी अधूरी जानकारी दर्ज है। इससे जांच टीम को ना...