औरंगाबाद, जुलाई 19 -- औरंगाबाद जिले के बारुण प्रखंड के मौआर खैरा निवासी स्व. मनीष मौआर की पुत्री काशवी काजल ने पूसा कृषि विश्वविद्यालय में एक कार्यक्रम में गोल्ड मेडल प्राप्त किया है। कॉलेज ऑफ फिशरीज साइंस में विजिटर गोल्ड मेडल और कॉलेज गोल्ड मेडल उसे प्रदान किया गया। भारत सरकार के केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान और बिहार के उपमुख्यमंत्री तथा कृषि मंत्री विजय सिन्हा ने यह मेडल काशवी काजल को सौंपा। काशवी काजल ने हाल में ही अपना पोस्ट ग्रेजुएशन स्कॉलरशिप से यूनाइटेड किंगडम में यूनिवर्सिटी ऑफ हाईलैंड्स एंड आईलैंड्स से पूरा किया है। काशवी काजल ने कहा कि वह अच्छे प्रदर्शन को लेकर आशान्वित थी। शिक्षकों के उचित मार्गदर्शन और परिजनों के सहयोग की वजह से उसे सफलता मिली है। गोल्ड मेडल प्राप्त करना उसके सपने के सच होने जैसा है। काशवी काजल के द...