हिन्दुस्तान ब्यूरो, फरवरी 25 -- बिहार में दो नई नगर पंचायत बन गई हैं। औरंगाबाद जिले में जम्होर और पूर्वी चंपारण जिले के मधुबन को नगर पंचायत का दर्जा देने के प्रस्ताव को नीतीश कैबिनेट से मंजूरी मिल गई है। औरंगाबाद में जम्होर और सरसौली को मिलाकर जम्होर नगर पंचायत का गठन किया गया है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में मंगलवार को हुई राज्य कैबिनेट की बैठक में यह फैसला लिया गया। नगर विकास एवं आवास विभाग ने जम्होर और मधुबन को नगर पंचायत बनाने का प्रस्ताव कैबिनेट के सामने रखा था। नए बदलाव के बाद जम्होर नगर पंचायत का कुल क्षेत्रफल 9.17 वर्ग किलोमीटर और जनसंख्या 13537 हो जाएगी। वहीं, मधुबन नगर पंचायत का कुल क्षेत्रफल 552.94 हेक्टेयर और कुल जनसंख्या 16391 हो जाएगी। सरकार का मानना है कि इन दोनों नगर पंचायत को नगर निकाय के द्वारा प्रदान किए जान...