औरंगाबाद, जून 29 -- औरंगाबाद में इस्कॉन द्वारा भगवान जगन्नाथ, बलराम और सुभद्रा की रथयात्रा अत्यंत भव्य और भक्तिमय ढंग से आयोजित की गई। यह आयोजन केवल धार्मिक उत्सव तक सीमित नहीं रहा, बल्कि श्रद्धा, संस्कृति और सामाजिक एकता का प्रतीक बन गया। इस्कॉन मंदिर के मीडिया प्रभारी हिमांशु राज ने बताया कि रथयात्रा सनातन धर्म की प्राचीन परंपरा है। इसमें भगवान अपने भक्तों के बीच नगर भ्रमण करते हैं, ताकि हर जीव को उनके दर्शन और कृपा प्राप्त हो। उन्होंने कहा कि यह यात्रा जाति, धर्म और सामाजिक भेद मिटाकर सभी को एक परिवार के रूप में जोड़ती है। पहले दिन शनिवार को भगवान जगन्नाथ, बलराम और सुभद्रा की मूर्तियां इस्कॉन मंदिर पहुंचीं। भक्तों ने वैदिक मंत्रों, कीर्तन और नृत्यों के साथ उनका भव्य स्वागत किया। इस्कॉन गया और जगन्नाथ पुरी के मंदिर अध्यक्ष जगदीश श्याम प...