औरंगाबाद, मई 9 -- औरंगाबाद व्यवहार न्यायालय और दाउदनगर अनुमंडल न्यायालय में शनिवार को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा। इसको लेकर प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह जिला विधिक सेवा प्राधिकार के अध्यक्ष राज कुमार ने जिला विधिक सेवा प्राधिकार परिसर से दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक से संबंधित जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। जिला विधिक सेवा प्राधिकार की सचिव तान्या पटेल सहित कई न्यायिक पदाधिकारी उपस्थित थे। जिला जज ने बताया कि 10 मई को आयोजित होने वाली लोक अदालत का फायदा न सिर्फ शहर एवं कस्बों के लोगों को मिलेगा बल्कि ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को लाभान्वित किया जाएगा। लोक अदालत के माध्यम से सभी शमनीय वादों का निस्तारण एवं बैंक से संबंधित वादों का निस्तारण होगा। बैंक के पदाधिकारियों के द्वारा पूरा सहयोग किया जाएगा। सचिव ने कहा कि...