औरंगाबाद, अक्टूबर 30 -- औरंगाबाद जिले के तीन विधानसभा क्षेत्रों के प्रत्याशियों के चुनावी खर्चे की जांच गुरुवार को की गई। औरंगाबाद विधानसभा के अलावा नवीनगर और कुटुंबा विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशियों के खर्चे की जांच व्यय लेखा कोषांग के द्वारा की गई। आयोग द्वारा नियुक्त व्यय प्रेक्षक इशाक रीमान खड़कोगर के द्वारा वैध अभ्यर्थियों के निर्वाचन व्यय लेखा की जांच की गई। जिला मुख्यालय स्थित वाणिज्यकर कार्यालय, औरंगाबाद में संचालित निर्वाचन व्यय लेखा कोषांग में यह जांच की गई। व्यय अनुश्रवण कोषांग के नोडल पदाधिकारी सह राज्य कर संयुक्त आयुक्त रवि रंजन आलोक, राज्य कर संयुक्त आयुक्त ज्ञानी दास, राज्य कर सहायक आयुक्त गुंजन कुमार, राज्य कर सहायक आयुक्त अनामिका कुमारी, संतोष कुमार सहित व्यय लेखा संधारण दल तथा संबंधित अभ्यर्थी एवं उनके अभिकर्ता उपस्थित थ...