औरंगाबाद, नवम्बर 2 -- औरंगाबाद जिले के सभी विधानसभा क्षेत्रों में इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन एवं वीवीपैट (वोटर वेरीफाइड पेपर ऑडिट ट्रेल) की कमिश्निंग कार्य रविवार को संपन्न हो गया। औरंगाबाद जिले के चारों विधानसभा क्षेत्र औरंगाबाद, नवीनगर, कुटुंबा एवं रफीगंज में उपयोग हेतु निर्धारित सभी इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन एवं वोटर वेरीफाइड पेपर ऑडिट ट्रेल मशीनों की कमिश्निंग की गई। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम श्रीकांत शास्त्री के नेतृत्व में यह कार्य संपन्न हुआ। डीएम ने संपूर्ण प्रक्रिया की विस्तारपूर्वक समीक्षा की और उपस्थित तकनीकी विशेषज्ञों, मास्टर ट्रेनरों एवं संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि प्रत्येक मशीन का परीक्षण, सत्यापन और सुरक्षा जांच अनिवार्य रूप से सुनिश्चित की जानी चाहिए। कमिश्निंग की संपूर्ण प्रक्रिया ...