मेरठ, नवम्बर 5 -- बुधवार को मेडिकल थाना क्षेत्र अंतर्गत औरंगशाहपुर डिग्गी में जर्मन शेफर्ड कुत्ते के हमले में पांच साल की बच्ची आराध्य घायल हो गई। चिकित्सकों ने प्रारंभिक इलाज के बाद उसे दिल्ली के लिए रेफर कर दिया है। शिवम सागर ने बताया कि उनकी बहन औरंगशाहपुर डिग्गी में अपने परिवार के साथ किराये के मकान में रहती है। उसी मकान में मकान मालिक के पास जर्मन शेफर्ड कुत्ता है। बुधवार को पांच साल की आराध्य खेल रही थी कि जर्मन शेफर्ड ने हमला बोल दिया। कुत्ते के इस हमले में आराध्य घायल हो गई। परिवार के लोग निजी अस्पताल में ले गये, जहां से चिकित्सकों ने प्रारंभिक इलाज कर दिल्ली रेफर कर दिया। शिवम सागर ने बताया कि उस जर्मन शेफर्ड ने पहले भी कई लोगों को काटा है, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई है। उधर, नगर स्वास्थ्य अधिकारी डा.अमर सिंह ने बताया कि गुरुवार...