लखनऊ, मार्च 4 -- समाजवादी पार्टी के विधायक अबू आजमी द्वारा औरंगजेब के बचाव में दिए गए बयान की सरोजनीनगर से भाजपा विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह ने कड़ी निंदा की है। सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट कर उन्होंने लिखा कि, क्रूर औरंगजेब का बचाव करना उन करोड़ों बलिदानियों का अपमान है, जिन्होंने धर्म, राष्ट्र और स्वाभिमान की रक्षा के लिए अपने प्राणों की आहुति दी। विधायक डॉ राजेश्वर सिंह ने लिखा कि औरंगजेब ने अपने पिता शाहजहां को कैद किया। भाई दारा शिकोह की हत्या करायी। श्री काशी विश्वनाथ, सोमनाथ जैसे असंख्य हिंदू मंदिरों को ध्वस्त करवाया। हिंदू समाज पर जजिया कर लगाया और त्योहारों पर प्रतिबंध लगाया। गुरु साहिब श्री तेग बहादुर जी और गुरु साहिब श्री गोबिंद सिंह जी महाराज के चारों साहिबजादों को निर्दयता से शहीद किया। छत्रपति संभाजी महाराज जी को यातनाओं के साथ क...