मेरठ, मार्च 19 -- भाजपा के फायर ब्रांड नेता और पूर्व विधायक ठाकुर संगीत सोम ने बुधवार को कहा कि औरंगजेब की निशानी भारत से मिटा देनी चाहिए। उन्होंने कहा कि देश से आतताइयों का खात्मा हो चुका है। पहले बाबर की निशानी मिटाकर मंदिर बना, अब समय आ गया है कि औरंगजेब की निशानी मिटाई जाए। संगीत सोम ने बुधवार को सकौती के सुमंगलम फार्म में होली मिलन समारोह का आयोजन किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि देश की जनता अब जाग चुकी है। जनता ने अयोध्या में भव्य राम मंदिर बनाने का काम किया है, काशी में भगवान भोले शंकर का भव्य मंदिर बना है, उसी तरह मथुरा में भगवान कृष्ण का मंदिर भी बनाएंगे। उन्होंने लोगों से हाथ उठवा कर शपथ दिलाई। उन्होंने राहुल गांधी और अखिलेश यादव पर भी निशाना साधा। संगीत सोम ने कहा कि औरंगजेब जैसे आतताई के नाम पर सड़कों का नाम रखने की जरूरत क्या...