नई दिल्ली, मार्च 6 -- औरंगजेब को लेकर जारी बहस के बीच अब हिंदू सेना ने गृह मंत्रालय से मांग की है कि मुगल शासक को क्रूर घोषित किया जाए। इसके साथ ही औरंगजेब की कब्र को खोदकर अरब सागर में बहा दिया जाए। अजमेर शरीफ दरगाह में शिव मंदिर का दावात करते हुए कोर्ट का दरवाजा खटखटाने वाले विष्णु गुप्ता ने केंद्रीय गृह मंत्रालय को एक लेटर लिखकर तीन मांगें रखी हैं। विष्णु गुप्ता ने गृह मंत्रालय को लिखे लेटर में औरंगजेब के इतिहास का जिक्र करते हुए केंद्रीय गृह मंत्रालय से मांग की है कि मुगल शासक औरंगजेब को क्रूर शासक घोषित किया जाए। इसके अलावा एक गैजेट नोटिफिकेशन निकालकर देशभर में उसके नाम से जुड़े सड़कों और स्थानों की पहचान को बदल दिया जाए। तीसरी मांग के रूप में विष्णु गुप्ता ने कहा है कि महाराष्ट्र के संभाजीनगर में स्थित औरंगजेब की कब्र को खोदकर उसके ...