बिहारशरीफ, अगस्त 20 -- औपबंधिक सूची जारी, 24 को होगा अंतिम मेधा सूची का प्रकाशन अनुकंपा पर विद्यालय लिपिक व परिचारी बहाली का मामला मेधा सूची में त्रुटि निराकरण के लिए बीईओ, लेखा सहायक व अभ्यर्थी को बुलाहट 248 अभ्यर्थियों की मेधा सूची की गयी है प्रकाशित, आज होगा दावा-आपत्ति का निराकरण आवेदन करने से वंचित रहने वाले अभ्यर्थी निर्धारित तिथि तक कर सकते हैं आवेदन डीपीओ ने अभ्यर्थियों को मूल प्रमाण पत्र व छाया प्रति के साथ उपस्थित होने की अपील फोटो : डीइओ ऑफिस : जिला शिक्षा कार्यालय का भवन। बिहारशरीफ, हिन्दुस्तान संवाददाता। जिले के माध्यमिक, उच्च माध्यमिक, उत्क्रमित हाईस्कूलों व प्रोजेक्ट विद्यालयों में अनुकंपा के आधार पर विद्यालय लिपिक व परिचारी की नियुक्ति के लिए औपबंधिक मेधा सूची जारी कर दी गयी है। स्थापना डीपीओ आनंद शंकर ने बताया कि औपबंधिक ...