रांची, अक्टूबर 6 -- रांची, संवाददाता। कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) क्षेत्रीय कार्यालय रांची की ओर से सोमवार को झारखंड चैंबर के सहयोग से प्रधानमंत्री विकसित भारत रोजगार योजना के तहत जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। चैम्बर भवन में आयोजित इस कार्यक्रम का उदेश्य नियोक्ताओं (कंपनियों) को योजना की विस्तृत देकर औपचारिक क्षेत्र में रोजगार बढ़ाना था। कार्यक्रम में ईपीएफओ के क्षेत्रीय आयुक्त-2 राकेश कुमार सिन्हा ने योजना की विस्तृत जानकारी साझा करते हुए बताया कि इसका मुख्य उद्देश्य रोजगार सृजन को प्रोत्साहित करना और नए कर्मचारियों को औपचारिक क्षेत्र में शामिल करना है। बताया कि इस योजना के तहत योग्य प्रतिष्ठानों को नए कर्मचारियों की नियुक्ति पर सरकार द्वारा ईपीएफ योगदान में सब्सिडी दी जाएगी। नियोक्ता और कर्मचारी, दोनों को वित्तीय लाभ प्र...