मुरादाबाद, जून 24 -- राशन कार्ड सत्यापन के लिए दिशा निर्देश देने को मंगलवार को तहसील सभागार में बुलाई गई बैठक औपचारिकता मात्र में निपट गई। एसडीएम की ओर से बुलाई बैठक में शिक्षकों, शिक्षामित्र और आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों के बैठने की उचित व्यवस्था न होने से बैठक दस मिनट के भीतर समाप्त हो गई। राशन कार्ड का सत्यापन करने के संबंध में मंगलवार को तहसील सभागार में आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों शिक्षामित्र और शिक्षकों की बैठक का आयोजन उपजिलाधिकारी प्रीति सिंह की अध्यक्षता में किया गया। बैठक में सभी के बैठने की व्यवस्था ना हो पाने की वजह से शिक्षकों में नाराजगी जतानी शुरू कर दिया। पूर्ति निरीक्षक जयवीर सिंह और वरिष्ठ लिपिक अमित कुमार गर्ग ने बैठक में राशन कार्ड सत्यापन में सभी का सहयोग मिलने की अपेक्षा की। एसडीएम प्रीति सिंह ने कहा कि राशन कार्ड सत्यापन म...