लखनऊ, अगस्त 11 -- लखनऊ, कार्यालय संवाददाता कर्बला के शहीदों की याद में शहर के इमामबाड़ों, कर्बलाओं, रौजों और घरों में मजलिसों-मातम और शब्बेदारियों का सिलसिला जारी है। यूनिटी प्लाजा महताबबाग फर्स्ट में मजलिस को मौलाना जैगम अब्बास जैदी ने खिताब किया। उन्होंने कहा कि अजाए सय्यद शोहदा एक अजीम इबादत है। यह इबादत सम्पूर्ण वाजिब इबादतों की हिफाजत किए हुए है। उन्होंने कहा कि यह मुमकिन नहीं है कि कोई अजादार फर्श-ए-अजा-ए-हुसैन पर आए और फर्श-ए-मुसल्ला-ए-इबादत पर न पहुंचे। उन्होंने कहा कि अजाए सय्यदु शोहदा हमें बताती है कि हमें वाजिबात किस तरह अंजाम देना हैं। मौलाना ने इमाम हुसैन की बहन हजरत जैनब के मासूम बच्चों हजरत औन व हजरत मोहम्मद की दर्दनाक शहादतों को बयान किया तो अजादार रोने लगे। मजलिस से पूर्व नूरैन रिजवी, मुजफ्फर काजिम, अब्बास रजा और मास्टर मु...