देवरिया, मार्च 1 -- देवरिया, निज संवाददाता। बसपा सरकार में बेची गई जिले की भटनी और बैतालपुर चीनी मिल को मनी लांड्रिंग रोकथाम अधिनियम के तहत ईडी के लखनऊ जोनल कार्यालय ने कुर्क कर दिया है। इसकी सूचना आने के बाद दिन भर प्रशासनिक महकमे में चर्चाओं का बाजार गरम रहा। इन चीनी मिलों को औने-पौने दाम पर बेच दिया गया था। जिले की बैतालपुर चीनी मिल की स्थापना 1933 में हुई थी। इस चीनी मिल की क्षमता नौ हजार प्रतिदिन पेराई करने का था। लेकिन 2008 में इसे बंद कर दिया गया। इस चीनी मिल में उस समय 694 कर्मचारी काम करते थे। बसपा सरकार में वर्ष 2011 में इसे द डायनमिक इंडिया सुगर लिमिटेड को बेच दिया गया था। इसी तरह भटनी में चीनी मिल की स्थापना 1919 में की गई थी। इस चीनी मिल की क्षमता 6 हजार क्विंटल पेराई करने का था। इस चीनी मिल में 350 कर्मचारी कार्य करते थे और ...