कोडरमा, नवम्बर 25 -- कोडरमा हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। कोडरमा जिले में धान कटनी अंतिम चरण में पहुंच चुकी है, लेकिन सरकारी स्तर पर पैक्सों के माध्यम से धान खरीद की प्रक्रिया अब तक शुरू नहीं होने से किसान परेशान हैं। स्थिति यह है कि जहां पैक्सों द्वारा सरकारी मूल्य पर खरीद का संकल्प भी जारी नहीं हुआ है, वहीं बिचौलियों ने खेतों और गांव-गांव में धान की खरीदारी शुरू कर दी है। किसानों की मजबूरी का फायदा उठाकर बिचौलिया 1500 से 1600 रुपये प्रति क्विंटल की दर से धान खरीद रहे हैं, जबकि पैक्सों के माध्यम से निर्धारित मूल्य 2400 रुपये प्रति क्विंटल है। सरकार की ओर से देरी के बीच स्थानीय बिचौलिया इस समय बाजार पर हावी हैं और कम दाम पर किसानों से धान खरीदकर उसे बंगाल और आंध्र प्रदेश भेजा जा रहा है। जिले के विभिन्न प्रखंडों से रोजाना दर्जनों ट्रकों के माध्यम...