कानपुर, दिसम्बर 27 -- रसूलाबाद। क्षेत्र के किसानों का धान औने-पौने दामों में बिक गया, लेकिन अब मुनाफा कमाने में व्यापारी व केंद्र प्रभारी जुट गए हैं। कस्बे में तहसील के सामने संचालित खरीद केंद्र पर बिचौलियों का जमावड़ा हर दिन लग रहा है। रसूलाबाद क्षेत्र में आठ धान खरीद केंद्र किसानों को सरकारी रेट दिलाने के लिए खोले गए हैं, लेकिन अधिकांश केंद्र कागजों पर चल रहे हैं। क्षेत्र के किसानों का धान पंद्रह से सोलह सौ रुपये प्रति कुंतल में प्राइवेट बाजार में बिक चुका है। किसानों के पास धान खत्म होने के बाद व्यापारियों व केंद्र प्रभारियों ने पैंतरेबाजी करना शुरू कर दिया है। व्यापारी किसानों के कागज इकट्ठा कर पंजीकरण करा रहे हैं। किसान को पचास रुपये प्रति कुंतल का पैसा दिए जाने का लालच देकर कागज लिए जा रहे हैं। तहसील के सामने चल रहे खरीद केंद्र पर बि...