रामपुर, अक्टूबर 7 -- बिलासपुर। भाकियू टिकैत ने चौधरी महेंद्र सिंह टिकैत की जयंती मनाते हुए उनके चित्र पर पुष्प अर्पित किए और श्रद्धांजलि अर्पित की। बाद में किसानों ने विभिन्न समस्याओं को लेकर एसडीएम को संबोधित ज्ञापन तहसीलदार को सौंपा। सोमवार को संगठन से जुड़े कार्यकर्ता और किसान जिलाध्यक्ष जगजीत सिंह गिल के नेतृत्व में कैंप कार्यालय पर जमा हुए। यहां उन्होंने बाबा महेंद्र सिंह टिकैत की जयंती मनाई और उनके चित्र पर पुष्प अर्पित किए। इसके बाद कार्यकर्ताओं ने तहसील पहुंचकर एसडीएम को संबोधित ज्ञापन तहसीलदार शिवकुमार शर्मा को सौंपा। ज्ञापन में किसानों ने आरोप लगाया कि स्थानीय मंडी में बैठे आढ़ती किसानों का धान औने-पौने दामों में खरीद रहे हैं। कम दामों में खरीदने के बाद रुपयों में कई तरह की कटौती की जा रही है। मंडी के आढ़ती धान को मात्र 15 सौ से...