मुजफ्फर नगर, अप्रैल 23 -- जानसठ रोड स्थित एसडी कॉलेज ऑफ इन्जीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी में वर्ल्ड अर्थ डे के पर औद्योगीकरण, वैश्वीकरण और शहरीकरण मानव जीवन के लिए वरदान विषय पर छात्र-छात्राओं के लिये डिबेट प्रतियोगिता का आयोजन का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में संस्थान के छात्र-छात्राओं ने बढ़चढ़ कर प्रतिभाग किया। सचिव अनुभव कुमार ने कहा कि 21वीं सदी में मानव जीवन में जो सबसे बड़े परिवर्तन आए हैं, उनमें औद्योगीकरण, वैश्वीकरण और शहरीकरण सबसे प्रमुख हैं। औद्योगीकरण, वैश्वीकरण और शहरीकरण, इन तीनों ने मानव जीवन को न केवल आर्थिक रूप से सशक्त बनाया है, बल्कि सामाजिक और सांस्कृतिक दृष्टि से भी समृद्ध किया है। इनका संतुलित उपयोग मानवता के लिए वरदान सिद्ध हो सकता हैं। प्रतियोगता में इनफारमेशन टैक्नोलोजी चतुर्थ वर्ष के लक्ष्य शर्मा ने प्रथम, आर्टिफिशियल इ...