नोएडा, अक्टूबर 7 -- ग्रेटर नोएडा, कार्यालय संवाददाता। ग्रेटर नोएड के औद्योगिक सेक्टर इकोटेक-तीन के उद्योग केंद्र-वन, टॉय सिटी, महिला उद्योग केंद्र पार्ट-वन व टू सहित अन्य सेक्टरों में अंधेरे वाले स्थानों पर हाईमास्ट और स्ट्रीट लाइट लगाने का काम जल्द किया जाएगा। प्राधिकरण ने निविदा की प्रक्रिया पूरी कर ली है। दीपावली से पहले काम शुरू हो जाएगा। प्राधिकरण के अधिकारी के मुताबिक शहरी और ग्रामीण क्षेत्र में सर्वेक्षण कर बंद पड़ी हाईमास्ट और स्ट्रीट लाइट को दीपावली से पहले ठीक करा दिया जाएगा। साथ ही दीपावली से पहले ग्रेटर नोएडा और ग्रेटर नोएडा वेस्ट के इलाके में कुछ प्रमुख गोलचक्करों पर सजावटी लाइट और बिजली के खंभे पर दीया लाइट लगाने की भी तैयारी चल रही है। बता दें कि बीते साल भी दीपावली पर कुछ प्रमुख सड़कों को दीया लाइट से जगमग किया गया था।प्रा...