हरिद्वार, नवम्बर 15 -- हरिद्वार, संवाददाता। राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय की ओर से शनिवार को होटल विनायक, रानीपुर मोड़ में वार्षिक औद्योगिक सर्वेक्षण 2024-25 और कैपेक्स सर्वे-2025 पर एक दिवसीय गोल मेज सम्मेलन आयोजित किया। औद्योगिक इकाइयों की सक्रिय भागीदारी के साथ हुए इस कार्यक्रम में विशेषज्ञों ने सर्वे रिटर्न भरने की तकनीकी प्रक्रिया से लेकर डेटा के महत्व तक विस्तृत जानकारी दी। सम्मेलन की अध्यक्षता एनएसओ देहरादून के उप महानिदेशक केदारनाथ वर्मा ने की। उन्होंने कहा कि वार्षिक औद्योगिक सर्वेक्षण देश के औद्योगिक विकास, नीति निर्माण और परियोजनाओं की दिशा तय करने में सबसे अहम आधार है। उद्योगों से मिलने वाला सही डेटा सरकार को मजबूत योजनाएं बनाने में सहायता करता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...