गुड़गांव, अप्रैल 4 -- गुरुग्राम, कार्यालय संवाददाता। कादीपुर इंडस्ट्रियल एसोसिएशन के अध्यक्ष श्रीपाल शर्मा ने कहा कि दौलताबाद रोड इंडस्ट्रियल एसोसिएशन कार्यालय में संगठन के पदाधिकारियों ने अपनी डायरेक्टरी को सम्मान के साथ दी। साथ में लोगों ने बैठकर चर्चा की। सभी मिलकर अपनी औद्योगिक समस्याओं को मिलकर अधिकारियों के सामने रखेंगे। ताकि समस्याओं का समाधान हो सके। क्योंकि औद्योगिक क्षेत्र में विकास के मामले को लेकर हालत ठीक नहीं है गलियां कच्ची है, सीवर लाइन नहीं है, ट्रांसफार्मर जमीन लेवल पर है, कुछ बिजली की लाइन काफी पुरानी हो चुकी है, जो बदलने की आवश्यकता है बिजली कर्मचारियों की भी कमी रहने क्षेत्र में फाल्ट ठीक नहीं हो पाते हैं। इन सभी समस्याओं की तरफ अधिकारियों का ध्यान दिलाने की सख्त जरूरत है। पहले भी अधिकारियों से मिले हैं, लेकिन अभी तक ...