रुद्रपुर, अप्रैल 24 -- रुद्रपुर, संवाददाता। कलेक्ट्रेट सभागार में गुरुवार को डीएम नितिन सिंह भदौरिया की अध्यक्षता में उद्योग मित्र की बैठक हुई। डीएम ने सिडकुल औद्योगिक पार्क सितारगंज फेज-2 में वर्ष 2017 से लंबित विद्युत सब स्टेशन के निर्माण में लापरवाही बरतने पर यूपी निर्माण निगम पर नाराजगी जाहिर करते हुए उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने के आरएम सिडकुल को निर्देश दिए। बैठक में उद्योग प्रतिनिधियों ने पारले चौक, ब्रिटानिया चौक व मेट्रोपोलिस मॉल के पास नेशनल हाईवे पर फुटओवर ब्रिज निर्माण में हो रही देरी का मुद्दा उठाया। सिडकुल में अवैध अतिक्रमण को लेकर भी उद्यमियों ने चिंता जताई। जिलाधिकारी ने आरएम सिडकुल, लोक निर्माण विभाग और पुलिस को संयुक्त कार्रवाई कर अतिक्रमण हटाने व सड़क चौड़ीकरण प्रस्ताव शीघ्र प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। पावर सब स्टेशन,...