सराईकेला, अक्टूबर 11 -- सरायकेला, संवाददाता। उपायुक्त ने जिले के औद्योगिक संस्थानों से समन्वय बनाकर रोजगार के लिए उपलब्ध रिक्त पदों के अनुरूप स्थानीय युवाओं को प्रशिक्षण देने को कहा है, जिससे कि उन्हें रोजगार एवं स्वरोजगार के अवसर मिल सकें। इसके लिए सभी प्रशिक्षण संस्थान एवं विभाग निर्धारित समय सीमा में प्रशिक्षण सत्र पूर्ण करें तथा इसके लिए व्यवस्थित एक्शन प्लान तैयार कर जिला कार्यालय को उपलब्ध कराएं। वह शुक्रवार को समाहरणालय सभागार में कौशल विकास, आजीविका मिशन, रोजगार सृजन, नाबार्ड योजनाओं एवं औद्योगिक संस्थानों के साथ समन्वय से संबंधित समीक्षा बैठक कर रहे थे। उपायुक्त ने यह भी निर्देश दिया कि ऐसे प्रशिक्षण प्राप्त युवक-युवतियों को चिह्नित करें जो किसी कारणवश अब तक रोजगार से नहीं जुड़े हैं। उनकी अभिरुचि के अनुरूप क्षेत्र में रोजगार या स...