अलीगढ़, जनवरी 7 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। औद्योगिक संपत्ति भी लोग पांच हजार रुपये के गिफ्ट डीड पर हस्तांतरित कर सकेंगे। प्रदेश सरकार के इस फैसले का उद्यमियों ने स्वागत किया है। लघु उद्योग भारती के पदाधिकारियों ने मई 2025 में इसको लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से लखनऊ में मुलाकात की थी। लघु उद्योग भारती के प्रदेश संयुक्त महासचिव गौरव मित्तल ने बताया कि यह संगठन की बड़ी जीत है। इससे सूबे के उद्यमियों को भारी राहत मिलेगी। अपनी औद्योगिक संपत्ति को रिश्तेदार व सगे संबंधियों को पांच हजार रुपये के गिफ्ट डीड पर हस्तांतरित कर सकेंगे। अभी तक यह व्यवस्था औद्योगिक पर लागू नहीं थी। हस्तांतरण के समय भी पूरा स्टांप जमा करना होता था। लघु उद्योग भारती के जिलाध्यक्ष योगेश गोस्वामी, मंडल अध्यक्ष नीरज अग्रवाल, तरुण सक्सेना ने बताया कि इससे उद्यमियों को ...