गाज़ियाबाद, मई 17 -- ट्रांस हिंडन। साहिबाबाद साइट चार स्थित होटल में शनिवार को यूपीसीडा के सीईओ मयूर माहेश्वरी ने औद्योगिक संगठनों के साथ बैठक की। इस दौरान संगठनों के पदाधिकारियों ने रखरखाव शुल्क में वृद्धि करने पर आपत्ति जताई। बैठक में प्रमुख मुद्दा औद्योगिक इकाइयों से वसूले जाने वाले मेंटेनेंस चार्ज (रखरखाव शुल्क) का रहा। इस पर चर्चा करते हुए सीईओ ने यूपीसीडा के क्षेत्रीय प्रबंधक को निर्देश दिए कि मंगलवार को औद्योगिक संगठनों के साथ बैठक कर शुल्क के पुनर्मूल्यांकन पर विचार किया जाए। उन्होंने बृज विहार नाले की पुलिया के निर्माण के चलते परिवर्तित ट्रैफिक रूट की जर्जर सड़कों की मरम्मत के आदेश दिए। बैठक में औद्योगिक क्षेत्र की अन्य समस्याओं को भी उठाया गया। सीईओ ने जानकारी दी कि जल्द सौर ऊर्जा मार्ग पर वसुंधरा और कौशांबी की ओर प्रवेश द्वार ब...