अलीगढ़, अक्टूबर 27 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। उद्योग बंधु समिति की मासिक बैठक सोमवार को कलक्ट्रेट सभागार में डीएम संजीव रंजन की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में उद्यमियों की समस्याओं के समाधान, निवेश संवर्धन, औद्योगिक क्षेत्रों के बुनियादी ढांचे के सुदृढ़ीकरण और अनुकूल व्यवसायिक वातावरण प्रदान करने से संबंधित विषयों पर विभागवार समीक्षा की गई। डीएम ने कहा कि राज्य सरकार की ईज ऑफ डूइंग बिजनेस नीति के अनुरूप उद्यमियों को हर संभव सुविधा उपलब्ध कराना सभी अधिकारियों की प्राथमिक जिम्मेदारी है। उन्होंने निर्देश दिए कि निवेश मित्र पोर्टल पर प्राप्त शिकायतों का समयबद्ध और पारदर्शी निस्तारण किया जाए, ताकि निवेशकों का विश्वास बढ़े और नए निवेश को प्रोत्साहन मिले। जिला उद्योग प्रोत्साहन एवं उद्यमिता केंद्र के संयुक्त आयुक्त बीरेंद्र कुमार ने जिले मे...