लखनऊ, नवम्बर 7 -- ग्रांड ब्रेकिंग सेरेमनी (जीबीसी-5) की तैयारियों को लेकर औद्योगिक विकास विभाग द्वारा कराई गई इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान की बुकिंग को निरस्त कर दिया है। इसे 21 से 30 नवंबर तक आरक्षित कराया गया था। इसे निरस्त कराए जाने के बाद यह माना जा रहा है कि जीबीसी का आयोजन किसी दूसरे स्थान या फिर दिसंबर में किया जाएगा। फिलहाल जीबीसी के उद्घाटन के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अभी तक तिथि नहीं ली जा सकी है। राज्य सरकार ने इस बार पांच लाख करोड़ रुपये से अधिक का धरातल पर उतारने का लक्ष्य रखा गया है। औद्योगिक विकास विभाग ने प्रधानमंत्री के 23 नवंबर को लखनऊ में प्रस्तावित दौरे और इसके बाद अयोध्या में 25 नवंबर को होने वाले दौरे को लेकर जीबीसी के उद्घाटन की तैयारियां शुरू की हैं। प्रधानमंत्री से अगर समय मिल जाए, तो नवंबर के अंतिम सप्ताह में ...