नोएडा, जुलाई 4 -- नोएडा, प्रमुख संवाददाता। औद्योगिक विकास मंत्री नंदगोपाल गुप्ता नंदी ने शुक्रवार को नोएडा प्राधिकरण के कामकाज की समीक्षा की। मंत्री ने नियोजन विभाग के कामकाज पर नाराजगी जाहिर की। तय समय से काफी दिनों बाद भी नक्शा पास नहीं करने पर उन्होंने संबंधित अधिकारियों को फटकार लगाई। मंत्री ने औद्योगिक, संस्थागत, व्यावसायिक आदि विभागों के नक्शों पर भी एक जैसी आपत्तियों को लेकर अधिकारियों से सवाल पूछे। औद्यागिक विकास मंत्री ने शुक्रवार सुबह करीब 11 बजे नोएडा प्राधिकरण के बोर्ड रूम में समीक्षा बैठक की। यह बैठक दोपहर करीब ढाई बजे तक चली। बैठक में नोएडा प्राधिकरण के सीईओ डॉ. लोकेश एम, एसीईओ संजय खत्री, सतीश पाल, वंदना त्रिपाठी, ओएसडी महेंद्र प्रसाद समेत अन्य अधिकारी उपस्थित थे। मंत्री ने प्राधिकरण के आवासीय, व्यावसायिक, संस्थागत आदि संपत...