लखनऊ, मार्च 11 -- -151.68 करोड़ की प्रोत्साहन राशि जारी करने के प्रस्ताव को प्रदान की स्वीकृति प्रोत्साहन धनराशि से उद्योगों को बढ़ाने में मिलेगी मदद लखनऊ, विशेष संवाददाता औद्योगिक विकास मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी ने औद्योगिक निवेश प्रोत्साहन योजना के तहत नौ कंपनियों व इकाइयों द्वारा लिए गए ब्याज मुक्त ऋण पर 10 प्रतिशत की प्रोत्साहन राशि जारी करने के प्रस्ताव को वित्तीय स्वीकृति प्रदान की। जिसके आधार पर जल्द ही इन कंपनियों को 151.68 करोड़ रुपये से ज्यादा की प्रोत्साहन धनराशि मिल जाएगी। इससे उद्यमियों को अपने उद्योग बढ़ाने में मदद मिलेगी। नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी ने अलग-अलग वित्तीय वर्षों में प्रदान की गई ब्याज मुक्त ऋण पर कुछ कम्पनियों को 10 प्रतिशत तो कुछ को शत प्रतिशत प्रोत्साहन राशि प्रदान किए जाने के प्रस्ताव पर मंगलवार को मंजूरी प्रद...