पलामू, सितम्बर 14 -- विश्रामपुर, प्रतिनिधि। रेहला के ग्रासिम इंडस्ट्रीज़ लिमिटेड के सुरभि सभागार में शनिवार को सामुदायिक संवाद संगोष्ठी किया गया। शुभारंभ ग्रासिम के इकाई प्रमुख हितेंद्र अवस्थी, विश्रामपुर अंचलाधिकारी राकेश तिवारी, पुलिस निरीक्षक रामाशीष पासवान, विश्रामपुर थाना प्रभारी ऋषिकेश दुबे, मानव संसाधन प्रमुख पद्माकर लाल दास व जन सम्पर्क अधिकारी नितेश पांडेय ने संयुक्त रूप से किया। जनसंपर्क प्रमुख विकास कुमार के संचालन में आयोजित गोष्ठी में ग्रासिम इकाई प्रमुख हितेंद्र अवस्थी ने लोगों को उत्पादन, सुरक्षा, पर्यावरण व समाजसेवार्थ कार्यों के बारे में जानकारी दी। प्रबंधन की ओर से लोगों से सीधा संवाद करने के प्रयास को प्रोत्साहित करते हुए उन्होंने आम सुझाव भी मांगा गया। इकाई प्रमुख ने कहा कि ग्रासिम प्रबंधन सिर्फ औद्योगिक विकास में ही य...