जहानाबाद, दिसम्बर 27 -- जहानाबाद , हिंदुस्तान प्रतिनिधि। जिले में रोजगार सृजन व उद्यमशीलता के लिए एक बेहतर माहौल तैयार करने की प्रशासनिक कोशिशें तेज कर दी गई है। जिला जन संपर्क पदाधिकारी विजेता रंजन ने बताया कि इस संबंध में जिला प्रशासन एक बेहतर व नियोजित तरीके से चीजों को जमीन पर उतारने के लिए पूरी संजीदगी से कोशिश कर रहा है। उन्होने बताया कि आगामी मंगलवार को इस सिलसिले में जिलाधिकारी अलंकृता पांडे की अध्यक्षता में उद्यमी वार्ता का आयोजन कर बेहतर रणनीति तैयार की जाएगी। उक्त तिथि को कलेक्ट्रेट स्थित ग्राम प्लैक्स भवन में संबंधित व्यवसायिक संगठनों के प्रतिनिधि व अधिकारियों के साथ व्यापक विचार विमर्श कर आगे की रणनीति तय की जाएगी। उसके बाद तय बिंदुओं पर जमीनी तौर पर अमल किया जाएगा। जिला उद्योग केन्द्र महाप्रबंधक पूजा कुमारी ने बताया कि निर्ध...