मुजफ्फरपुर, फरवरी 21 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। भूमि बचाओ किसान संघर्ष समिति एवं अखिल भारतीय खेत मजदूर किसान सभा ने किसानों की जमीन अधिग्रहण किए जाने के विरोध में गुरुवार को समाहरणालय का संयुक्त रूप से घेराव किया। इस दौरान संयुक्त मोर्चा के नेताओं ने राज्य सरकार पर औद्योगिक विकास के नाम पर गरीबों की जमीन जबरन छिनने का आरोप लगाया। उनका कहना था कि सरकार पारू प्रखंड के चतुरपट्टी, भोजपट्टी, चैनपुर, चिउटाहा गांवों की करीब 788 एकड़ जमीन का अधिग्रहण किसानों की मर्जी के खिलाफ कर रही है। यह भूमि अधिग्रहण कानून 2013 का खुला उल्लंघन है। इस कानून के अनुसार भूमि अधिग्रहण किए जानेवाले इलाके के 80 प्रतिशत भू-धारियों की सहमति के बाद ही अधिग्रहण किया जा सकता है, लेकिन पारू अंचलाधिकारी इसका पालन नहीं कर रहे हैं। इस कारण भू-धारियों और किसानों में रोष है...