बेगुसराय, सितम्बर 8 -- बीहट, निज संवाददाता। बेगूसराय जिले के असुरारी स्थित औद्योगिक विकास केन्द्र में आदित्य बिरला फैशन एंड रिटेल लिमिटेड के मातहत परिधान फैक्ट्री की स्थापना होगी। 12 सितंबर को इसकी विधिवत घोषणा की जाएगी। आदित्य बिरला ग्रुप 35 करोड़ रुपये का निवेश कर बेगूसराय के औद्योगिक विकास केन्द्र (बियाडा) में एक वस्त्र निर्माण यूनिट की स्थापना करेगी। इस उद्योग से 700 से अधिक लोगों को सीधे तौर पर रोजगार मिलेगा जबकि हजारों लोग अप्रत्यक्ष रूप से लाभान्वित होंगे। इस फैक्ट्री में काम करने वाले लोगों में 90 प्रतिशत महिलाओं को प्राथमिकता दी जाएगी। केन्द्रीय मंत्री सह बेगूसराय के सांसद गिरिराज सिंह ने कहा कि आदित्य बिरला समूह के द्वारा वस्त्र निर्माण इकाई (अपैरल यूनिट) की स्थापना से एक ओर जहां रोजगार का सृजन होगा वहीं दूसरी ओर कई अन्य टेक्सटाइ...