सोनभद्र, सितम्बर 15 -- अनपरा,संवाददाता। एमईआईएल अनपरा एनर्जी लिमिटेड परियोजना परिसर में सोमवार को भारत रत्न सर एम विश्वेश्वरैया का जन्म जयंती इंजीनयर्स डे के रूप में उत्साहपूर्वक मनायी गयी। मुख्य अतिथि स्टेशन हेड एके सिंह ने सर एम विश्वेश्वरैया के छाया चित्र पर पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया।उनकी सोच-समर्पण पर प्रकाश डालते हुए अपने सम्बोधन में कहा कि अभियन्ता समाज की प्रगति और औधोगिक विकास की धुरी हैं। विशिष्ट अतिथि डीएन यादव महाप्रबन्धक अनपरा ब ताप बिजलीघर व संतोष कुमार दुबे प्रमुख संचालन एवं अनुरक्षण एमईआईएल अनपरा ने अभियन्ताओं की भूमिका को रेखांकित करते हुए कहा कि तकनीकी कौशल के वर्तमान परिवेश में राष्ट्र और समाज की तरक्की में अभियन्ताओं का समर्पण अतुलनीय है।सभी अभियन्ताओं से राष्ट्र निर्माण में नयी ऊर्जा और नवाचार के साथ क...