सोनभद्र, नवम्बर 5 -- अनपरा,संवाददाता। वर्ल्ड क्वालिटी मंथ के उपलक्ष्य में एनटीपीसी की कोर वैल्यू टोटल क्वालिटी एंड सेफ्टी के तहत आरएलआई विंध्याचल में रेडियोग्राफी इंटरप्रिटेशन लेवल-II (एनडीटी) प्रमाणन पाठ्यक्रम का शुभारंभ किया गया। एक सप्ताह के इस गहन प्रशिक्षण कार्यक्रम में औद्योगिक रेडियोग्राफी के क्षेत्र में तकनीकी दक्षता और गुणवत्ता मानकों को सुदृढ़ बनाने का प्रशिक्षण दिया जायेगा। कोर्स का शुभारम्भ ए. जे. राजकुमार, महाप्रबंधक (प्रचालन एवं अनुरक्षण) ने करते हुए प्रतिभागियों को प्रशिक्षण के प्रत्येक सत्र का पूर्ण समर्पण और ध्यानपूर्वक लाभ लेने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि रेडियोग्राफिक परीक्षण तकनीक औद्योगिक सुरक्षा और गुणवत्ता नियंत्रण के लिए अत्यंत आवश्यक है तथा यह एनटीपीसी की ऑपरेशनल एक्सीलेंस की भावना को मजबूत करती है। देबब्रत त्रिपा...