मुजफ्फर नगर, अप्रैल 28 -- फोटो 1 मुजफ्फरनगर, संवाददाता। एसडी कालेज आफ फार्मेसी एंड वोकेश्नल स्टडीज के बी फार्मा एवं डी फार्मा फाइनल ईयर के छात्र-छात्राओं द्वारा सुपरमैक्स ड्रग्स एण्ड फार्मास्यिूटिकल व एप्पल र्फामूलेशन रूडकी में तीन दिवसीय ओद्यौगिक दौरे का आयोजन हुआ। इसमें छात्र-छात्राओं ने बढ-चढकर हिस्सा लेकर दवाईयों के उत्पादन, रख-रखाव व उनके प्रयोग की प्रयोगात्मक रूप से आवश्यक एवं महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त की। इस ओद्यौगिक दौरे में छात्र-छात्राओं ने इन्डस्ट्रियल विजिट प्रोजेक्ट के पाठयक्रम पर आधारित टेबलेट, सीरप, काॅस्मास्यूटीकल्स, न्यूट्रास्यूटिकल्स इत्यादि डोजेज फार्म को बनाने की प्रक्रियाओ को भली-भांति जाना और सीखा। इस ओद्यौगिक दौरे का उद्देश्य छात्र-छात्राओं में दवाईयों के उत्पादन, रख-रखाव व उनके प्रयोग की व्यापक व प्रयोगात्मक रूप स...
Click here to read full article from source
To read the full article or to get the complete feed from this publication, please
Contact Us.